पिथौरागढ़। डीएफओ आशुतोष सिंह ने गुलदार प्रभावित क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। डीएफओ आशुतोष सिंह ने गुरुवार रात को चंडाक सहित अन्य गुलदार प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर विभागीय कर्मियों को दिए गए बचाव उपकरणों को भी देखा। डीएफओ ने बताया कि इन दिनों घास अगला और झाड़ियां काफी बढ़ गई हैं। इस कारण गुलदार को छिपने वि लेख जगह आसानी से मिल रही है। बस्तियों में घुसकर गुलदार के हम.. की सम्भावना बढ़ गईं हैं। उन्होंने लोगों को घरों के पास बिजली की व्यवस्था सही करने और लोगों से संगठित होकर आवाजाही करने की अपील की। इस दौरान उपवन क्षेत्राधिकारी कुणाल बिष्ट व क्यूआरटी टीम मौजूद रही।