देहरादून 29 सितंबर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय बी.डी. रतूड़ी के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं प्रकट की एवं परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने कहा, क्षेत्रीय विकास को उनके विचारों एवं राज्य निर्माण आंदोलन में भूमिका को याद किया । साथ ही कहा, सामाजिक राजनैतिक क्षेत्र में उनके योगदान को प्रदेशवासी कभी नही भूल सकते हैं। इस अवसर उनके साथ भाजपा नेता जोत सिंह बिष्ट और स्वर्गीय रतूड़ी के भाई डॉ आर पी रतूड़ी भी मौजूद रहे ।