पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों की जिला योजना,राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित तथा वाह्य सहायतित योजनाओ की विभागवार समीक्षा करते हुए विभागीय विकास योजनाओ की विस्तृत जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से लेते हुए आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त जिलास्तरीय अधिकारियो से कहा कि जनपद को विकसित करना व जनपद को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाना उनकी प्रथम प्राथमिकताओं में से एक है, इस हेतु सभी विभागीय अधिकारी जनपद के विकास कार्यों में तेजी लाते हुए कार्य करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि आम-जनमानस का कोई काम नही रूकना चाहिए।जिलाधिकारी ने अधिकारियो को अपने विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों की योजनाओ की जानकारी रखने के निर्देश दिए कहा अधिकारी जो भी विकास कार्य कर रहे है क्या उससे जनपद की जीडीपी(सकल घरेलू उत्पाद) में ईजाफा हो रहा है या नही का भी विशेष ध्यान दे,उन्होंने कहा जनपद में कैसे स्थानीय उत्पादन को बढ़ाया जा सके, रोजगार सृजन कैसे बढाया जाए इस लक्ष्य के साथ अधिकारी कार्य करें ताकि प्रत्येक व्यक्ति की जनपद में आर्थिकी में सुधार हो सके।जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को जिला योजना के अंतर्गत जो भी धनराशि आवंटित हुई उसे समया अंतर्गत धनराशि को शतप्रतिशत व्यय करने एवं बीस सूत्रीय योजना में जो विभाग ग्रेड डी ,ग्रेड सी में है कार्यों में तेजी लाते हुए ग्रेड ए में आने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विकास कार्यो में गति बढाने हेतु अनेक सुझाव भी अधिकारिंयो के साथ सांझा किए गए।जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला योजना अंतर्गत जो भी धनराशि प्राप्त हुई है समय अंतर्गत धनराशि को शतप्रतिशत व्यय किए जाने हेतु समस्त अधिकारी कार्यों में तेजी लाते हुए धनराशि को व्यय करना सुनिश्चित करें।समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 दीपक सैनी पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा,प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह,जिला अर्थ एवम संख्या अधिकारी निरंजन प्रसाद मत्स्य अधिकारी रमेश चलाल,मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी के अलाव विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।