पिथौरागढ़। ओगला में चल रहे 16वें शहीद बलवंत सिंह जिमिवाल मैमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2024का खिताब स्व० नेत्र सिंह जिमिवाल क्लब ओगला की टीम ने जीत लिया है। बुधवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने नेपाल को सीधे सैटों में 25-17, 25-14 व 25-17 से मात दी।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डीडीहाट ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र चुफाल व विशिष्ट अतिथि संयुक्त कर्मचारी संघ कुमाऊं मंडल विकास निगम व गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी व मेजर नवल दीप सिंह रहे। उन्होंने अन्य अतिथियों सेवानिवृत्त कर्नल भूपेन्द्र धामी, मल्लिकार्जुन पब्लिक स्कूल प्रबंधक रुद्राक्ष जोशी, सुबेदार मेजर गोकर्ण सिंह, नरेंद्र देउपा, लोकेश भड़ बीबीएस कन्याल, लोकेश भड़, सुनील शाह, देवेन्द्र खोलिया आदि के साथ विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को निर्धारित नगद धनराशि क्रमशः₹ 21 हजार व ₹11 हजार के साथ ही चैम्पियनशिप व रनरअप ट्राफी प्रदान की। आयोजक मण्डल ने बताया कि उक्त विजेता व उपविजेता ट्राफियां दिनेश गुर्रानी के सौजन्य से प्राप्त हुई। इस अवसर पर आयोजक मण्डल की ओर से रंजीत जिमिवाल व कैलाश अवस्थी ने सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। नेपाल टीम के *पारस* को मैन ऑफ द टुर्नामेंट , ओगला के *नव* को मैन ऑफ द फाइनल मैच, नेपाल के *रोशन* को बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच के निर्णायक शैलेन्द्र शाह व संजय जिमिवाल, स्कोरर त्रिभुवन, भरत, संजय व पंकज रहे। आंखों देखा हाल गोविन्द भण्डारी, अजय अवस्थी व हर्षित मेहता ने सुनाया। इस अवसर पर रंजीत जिमिवाल, गोविंद जिमिवाल, कैलाश अवस्थी, धीरज जिमिवाल, अजय अवस्थी, अमित जिमिवाल,अजय जिमिवाल, राजेश अवस्थी, गोपू जिमिवाल, धीरेन्द्र जिमिवाल आदि उपस्थित थे।