पिथौरागढ़। भारतीय जनता पार्टी पिथौरागढ़ के जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी जी के नेतृत्त्व में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा चण्डाक में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज का कार्य प्रगति पर है। मेडिकल कॉलेज बनने से जनपद व प्रदेश के सभी बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। मेडिकल कॉलेज में हो रहे कार्यों की समीक्षा कर उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही गई। पिथौरागढ़ जनपद में बन रहे मेडिकल कॉलेज का कार्य अतिशीघ्र पूरा हो इसके लिए सरकार तत्पर हैं। जिससे सीमान्त जिले में अतिआवश्यकीय सेवा का लाभ पूरे जिले को मिलेगा। कार्यदायी संस्था के अवर अभियन्ता एवं प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशान्त ने बताया कि कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सम्भवतः 2025 तक मोस्टामानू में सभी निर्माण पूरे कर लिये जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का निर्देश है कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाय, ताकि इसमें कक्षाएं प्रारम्भ की जा सकें। निरीक्षण के दौरान जिला उपाध्यक्ष इन्दर लुन्ठी, शैलेंद्र खर्कवाल, गोविन्द सौन व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।