पिथौरागढ़।जनपद पिथौरागढ़ में 04 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक न्याय पंचायत स्तर पर, 25 अक्टूबर 15 नवम्बर, 2024 तक विकास खण्ड स्तर पर तथा 16 नवंबर से 10 दिसम्बर, 2024 तक जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर सायं कैम्प कार्यालय भटकोट में जिला खेल महाकुंभ-2024 के सफल आयोजन को लेकर बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने न्याय पंचायत, विकास खंड एवं जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी विभागों को शासन द्वारा निर्धारित समयावधि खेल संपन्न के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खेल प्रतियोगिताओं को प्रचार प्रसार करने तथा खेल मैदान को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। खेल महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ चरणबद्ध रूप से खेल सम्पन कराने हेतु निर्देशित किया ।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खेल महाकुंभ के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम जन-मानस खेल के दौरान आमंत्रित करें व अपने अपने क्षेत्रा अंतर्गत खेल महाकुंभ का बृहद रूप से प्रचार-प्रसार करना भी सुनिश्चित करे।बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी दीपक भट्ट ने खेल महाकुंभ-2024 की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 04 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक न्याय पंचायत स्तर पर, 25 अक्टूबर 15 नवम्बर, 2024 तक विकास खण्ड स्तर पर तथा 16 नवंबर से 10 दिसम्बर, 2024 तक जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। खेल महाकुम्भ में न्याय पंचायत स्तर पर अण्डर-14, अण्डर-17 (कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, बॉलीबाल) में, विकास खण्ड स्तर पर अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-20 (कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, बॉलीबाल) में, जनपद स्तर पर अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-20, अण्डर-23 ( फुटबाल, बेटमिंटनन, जूडो, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, तायकंडो, कराटे, बास्केटबाल, हैंडबॉल, मलखम, हॉकी, मुर्गा झपट) में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। खेल प्रतियोगिताओं मंे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को न्याय पंचायत स्तर पर क्रमशः 300, 200 और 150 रूपये, विकास खण्ड स्तर पर क्रमशः 500, 400 और 300 रूपये तथा जनपद स्तर पर क्रमशः 800, 600 और 400 रूपये डीबीटी के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। साथ ही मेडल एवं प्रमाण पत्र से समानित किया जाएगा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसपी रेखा यादव, मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मण सिंह टोलिया, डीपीआरओ हरीश आर्य, ईओ नगर पालिका राजदेव जायसी, शिक्षा अधिकारी हरक सिंह कोहली, जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।