पिथौरागढ़। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो अक्टूबर से आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन गया है। जिला खेल विभाग पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद भर के 350 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विजेताओं को समापन अवसर पर पुरस्कृत किया गया। समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे युवा बाल साहित्यकार इंजी. ललित शौर्य ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। कहा कि आज जनपद के युवा हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहरा रहा है। बैडमिंटन खेल में अपार संभावनाएं हैं जो युवाओं के लिए सुनहरे भविष्य के द्वार खोल सकते हैं। उन्होंने कहा बैडमिंटन के युवा कोच भूपेश बिष्ट एवं दीपांक वर्मा ने जिले में बैडमिंटन को नया आयाम दिया है। उनके प्रयासों से आज युवा अपनी तकदीर संवार रहे हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक युवाओं को अवसर एवं सुविधाएं प्रदान किये जायें जिससे खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर जनपद के नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी देवेंद्र दिगारी, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव शंकर खर्कवाल आदि लोग उपस्थित रहे।