पिथौरागढ़। जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर ने सीमांत जिले में बाहरी व्यक्तियों की लगातार बढ़ रही संख्या पर चिंता जताई है।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि नगर के कुछ क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों की संख्या पिछले कुछ समय से तेजी से बढ़ रही है। इनमें से कई लोग दो-दो आधार कार्ड लेकर पहुंच रहे हैं। कई लोगों के नाम बगैर सत्यापन के ही मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं। उन्होंने नगर निगम की मतदाता सूची की गहनता से जांच कराने और पिथौरागढ़ के छियालेख में स्थित इनर लाइन को टनकपुर के निकट किरोडा नाले में शिफ्ट कराने की मांग की है।