पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जिला जज / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ मंजू देवी द्वारा एशियन स्कूल, पिथौरागढ़ में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्य संरचना, निशुल्क काउंसलिंग, न्यायालय में पैरवी हेतु निशुल्क अधिवक्ता, बच्चों के कानूनी अधिकार, नागरिकों के अधिकार, स्थाई लोक अदालत के कार्य और लोक अदालत के फायदे, घरेलू हिंसा, नालसा (मानसिक रूप से बीमार और विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015, किशोर न्याय अधिनियम, लैंगिक समानता, युवाओं में बढ़ रहे नशा की रोकथाम हेतु टोल फ्री नंबर 1933 एवं नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100 के संबंध में जानकारी दी गई।