पिथौरागढ़। ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय समिति पिथौरागढ़ का नशामुक्ति अभियान भारत ही नहीं मित्र राष्ट्र नेपाल में भी वहां के विद्यालयों में शुरू हो गया है। लम्बे समय से भारत में नशा मुक्ति अभियान चला रहे डॉ पीताम्बर अवस्थी ने इससे पहले वहां के जनप्रतिनिधियों समाज सेवियों तथा शिक्षकों के बीच नशामुक्त समाज बनाने के अपने अनुभव तथा भावी पीढ़ी को नशामुक्त रखने उन्हें रचनात्मकता से जोड़ने के अपने नवाचारी अभिनव प्रयोग की जानकारी दी तो इस पर वहां के सभी लोगों ने अनुभव किया कि नेपाल को भी नशामुक्त राष्ट्र बनाया जा सकता है। डाक्टर अवस्थी ने बताया कि नेपाल में पोस्टर और पंपलेट के माध्यम से नेपाल में बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। वर्ष 2003 में पिथौरागढ़ से शुरू की गई उनकी मुहिम मित्र राष्ट्र नेपाल में भी शुरू हुई है इस पर उन्हें काफी खुशी है।