पिथौरागढ़।आज *एस0पी0 रेखा यादव* ने जिला प्रशासन, एसएसबी, आईटीबीपी व अन्य सुरक्षा एजेन्सियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया । यह बैठक जिले में सीमा सुरक्षा और आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। बैठक में एसपी पिथौरागढ़ ने भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी को लेकर आपसी तालमेल और सूचनाओं के आदान- प्रदान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से एसएसबी और आईटीबीपी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और पुलिस के साथ इनकी संयुक्त कार्यवाही से सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। बैठक के दौरान सीमा क्षेत्रों में उत्पन्न होने वाले किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए आपसी सहयोग और समन्वय को बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र में तैनात बलों की समस्याओं और चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया और उनका समाधान निकालने के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया । एसपी पिथौरागढ़ ने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह की समन्वय बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि सीमा सुरक्षा और जनसुरक्षा में और भी सुधार किया जा सके ।