पिथौरागढ़। अपने चार दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आयुक्त कुमाऊं मण्डल दीपक रावत के साथ ही जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी,मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ डॉ0 दीपक सैनी द्वारा आज दारमा घाटी का भ्रमण किया गया। इस दौरान आयुक्त ने भारत के सीमांत/प्रथम ग्राम सीपू पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का भी निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बता दे कि विगत 03 दिनों से आयुक्त कुमाऊं जनपद भ्रमण पर है, आज आयुक्त द्वारा विकासखंड धारचूला अंतर्गत दारमा घाटी का भ्रमण किया इस दौरान तेदांग में ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन कर उनका समाधान किया गया व विभागीय योजनाओं का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् आयुक्त द्वारा मार्छा गांव पहुंचकर ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 दीपक सैनी, उप जिला अधिकारी धारचूला मनजीत सिंह समेत सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।