पिथौरागढ़।आशा फैसिलिटेटर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर उतर आई हैं। सोमवार को जिला मुख्यालय में आशा फैसिलिटेटरों ने प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन से न्यूनतम मजदूरी के अनुसार मानदेय देने की मांग उठाई है। नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान में जिलाध्यक्ष ललिता बोरा के नेतृत्व में आशा फैसिलिटेटर एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि अल्प मानदेय में उनके लिए परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने सरकार से माह भर के अनुसार मानदेय देने, संविदा कर्मचारी घोषित करने, प्रोत्साहन राशि दो से बढ़ाकर चार हजार करने, यात्रा भत्ता देने, पीएलए, वीएचएसएनसी की बैठकों की धनराशि बढ़ाने व शीतकाल व ग्रीष्मकाल के दौरान आशा फैसिलिटेटरों को आशाओं से अलग यूनिफार्म देने की मांग की है। बाद में उन्होंने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा। आशा फैसिलिटेटरों ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करेंगी।

You missed