पिथौरागढ़ । साहित्यकार डॉ.धर्मानंद भट्ट की पुस्तक बडू भट्ट परिवार संघर्ष से सफलता की ओर का विमोचन बलुवाकोट में किया गया। नरोत्तम भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम भट्ट थे। शंकर दत्त भट्ट के संचालन में आयोजित विमोचन समारोह में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. धर्मानंद ने समाज की जानकारी पर महत्वपूर्ण पुस्तक लिखी है। इस पुस्तक में भट्ट समाज के संघर्ष, गरीबी, अशिक्षा के चित्रण के साथ ही उनकी संस्कृति, सांस्कृतिक और सामाजिक स्थिति का वर्णन किया है।आने वाली पीढ़ी के लिए यह संग्रहणीय है। इसके लिए लोगों ने उन्हें सम्मानित किया। विमोचन के बाद डॉ.धर्मानंद ने लोगों में 300 पुस्तकों का निशुल्क वितरण किया। उन्होंने कहा कि भट्ट वंश के इतिहास, आगमन, अस्कोट राजा के दरबार में उनकी उपस्थिति, नेपाल के राजा के बुलावे पर नेपाल जाने आदि का उल्लेख किया गया है। विमोचन समारोह में मथुरा दत्त भट्ट, लक्ष्मी दत्त, शंकर दत्त, कवींद्र जोशी, बसंत भट्ट, कैलाश भट्ट, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त चंद्रशेखर भट्ट, केशव दत्त शास्त्री आदि लोग उपस्थित रहे।