पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में तहसील धारचूला अन्तर्गत दारमा, चौदास एवं ब्यास घाटी में Network Connectivity की समस्या के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई बैठक में नोडल अधिकारी, JIO, देहरादून से अपेक्षा की गई कि वह तकनीकी टीम के अधिकारियों / कार्मिकों को दिनांक 16.10.2024 को पिथौरागढ़ मुख्यालय भेजें। तकनीकी टीम के अधिकारी / कार्मिक जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे तथा न्यूनतम एक सप्ताह तक जनपद पिथौरागढ़ में रहकर जनपद मुख्यालय एवं दारमा, चौदास व ब्यास घाटी क्षेत्रान्तर्गत JIO कम्पनी के असंचालित टावरों को शीघ्र संचालित / Network Connectivity की समस्या दुरुस्त करवायेंगे। इसके अतिरिक्त धारचूला क्षेत्रान्तर्गत स्थान माकम कैलाश में हो रही Network Connectivity की समस्या के समाधान हेतु नोडल अधिकारी, JIO, देहरादून एवं मण्डल अभियन्ता, दूर संचार विभाग, पिथौरागढ़ कार्यवाही करेंगे नोडल अधिकारी, JIO, देहरादून द्वारा अवगत कराया गया कि स्थान बूंदी में तकनीकी समस्याओं के कारण मोबाइल टावर संचालित करने में परेशानी आ रही है। नोडल अधिकारी, IO, देहरादून इस सम्बन्ध में तकनीकी समस्याओं का निराकरण करवाते हुए टावर संचालन करवाये जाने हेतु कार्यवाही करेंगे।मैनेजर, AIRTEL, पिथौरागढ़ से अपेक्षा की गई कि वह तकनीकी टीम के माध्यम से पिथौरागढ़ नगर विशेषकर भाटकोट क्षेत्र में सर्वे करवाकर अव्यवस्थित Network Connectivity को दुरुस्त करने हेतु यथाशीघ्र कार्यवाही करेंगे। पिथौरागढ़ जनपद अन्तर्गत विभिन्न मोटर मार्गों में आवागमन के दौरान होने वाली Network Connectivity की समस्या को दुरुस्त किये जाने के दृष्टिगत मण्डल अभियन्ता, दूर संचार विभाग, पिथौरागढ़ JIO, AIRTEL & IDIA कम्पनी के सक्षम अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तकनीकी टीम गठित करवाते हुए जनपद अन्तर्गत समस्त मार्गों पर सर्वे करवायेंगे तथा मार्ग के जिन स्थानों पर Network Connectivity की समस्या है, उसे दुरुस्त करवाना सुनिश्चित करें।उक्त के अतिरिक्त जनपद पिथौरागढ़ के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में भी तकनीकी टीमों के माध्यम से सर्वे करवाते हुए Network Connectivity की समस्या दुरुस्त किये जाने हेतु कार्यवाही करेंगे।