पिथौरागढ़।द एक्सीलेंस फाउंडेशन पब्लिक स्कूल के खुशी नगरकोटी कक्षा 5 अमृता बिष्ट कक्षा 8 प्रनति महर कक्षा 5 व कनिष्का कोहली कक्षा 5 ने नेहरू साइंस सेंटर द्वारा कराए गए एक प्रोग्राम में वेस्ट प्लास्टिक से बने सुंदर उपकरण तैयार किये। खुशीनगर कोटी विज्ञान की हर गतिविधि में प्रतिभा करती हैं ।वह एक होनहार छात्रा हैं, और विज्ञान की हर गतिविधि में बढ़-चढ कर प्रतिभा करती हैं। नेहरू साइंस सेंटर मुंबई द्वारा एक प्रोग्राम कराया जा रहा है। जिसमें बच्चों को वेस्ट प्लास्टिक से अनेक उपकरण तैयार करने हैं ।खुशी ने प्लास्टिक की बोतल से सुंदर सा पेन पेंसिल रखने वाला एक उपकरण तैयार किया है ।अगर ऐसे ही हम प्लास्टिक का दैनिक जीवन में उपयोग कर पाए तो जो प्लास्टिक हमारे खेतों यह हमारे वायुमंडल के लिए नुकसानदायक हो रहा है उसे बचा जा सकता है। खुशी ने इस उपकरण के द्वारा यह भी बताया है कि हमें प्लास्टिक के कचरे का निपटारण इस तरीके से करना चाहिए ।यह विज्ञान और समाज के लिए एक लाभकारी यंत्र होगा प्लास्टिक से हम अनेक उपकरण तैयार कर सकते हैं। अगर इसी तरीके से हम प्लास्टिक के बोतलों का उपयोग अन्य सामग्रियों को बनाने में कर सकें तो कहीं ना कहीं प्लास्टिक का कुछ हिस्सा जो हमारे लिए नुकसानदायक सिद्ध हो रहा है उससे बचा जा सकता है। खुशी का यह उपकरण हर बच्चे के लिए एक प्रेरणादायक सिद्ध हो सकता है अगर हम अपने पर्यावरण और समाज के बारे में सोचें तो हम ऐसे कई उपकरण तैयार कर सकते हैं ।हम खुशी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

