पिथौरागढ़: छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं होने पर एलएसएम कैंपस के छात्र-छात्राएं भड़क उठे हैं। गुस्साए छात्र-छात्राओं ने इसके विरोध में विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन कर आक्रोश प्रकट किया। छात्र-छात्राओं ने शीघ्र चुनाव नहीं कराए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बुधवार को निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष कवींद्र चंद व छात्र नेता नितिन उप्रेती के नेतृत्व में परिसर में एकत्र छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र नेता नितिन ने कहा कि छात्र-छात्राएं लंबे समय से छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 25 अक्टूबर को चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन विश्वविद्यालय स्तर पर अभी तक चुनाव की कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। जबकि चुनाव की प्रस्तावित तिथि में अब मात्र 9 दिन का समय शेष रह गया है। बावजूद इसके अभी तक चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं करना चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है। उप्रेती ने कहा कि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में दीपोत्सव भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में कैंपस में अध्ययनरत दूरदराज के कई छात्र-छात्राएं अपने घरों को लौट जाएंगे। एनएसयूआइ प्रदेश महामंत्री ऋषभ कल्पासी ने कहा कि यदि शीघ्र चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं की गई तो समस्त छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। इस मौके पर मनीष, गौरव, मनीषा, सपना, नेहा, पूजा, हिमांशु, अभय, रोहन, निर्मल, किरन, सानू, हर्षित आदि मौजूद रहे।