पिथौरागढ़। कनालीछीना विकासखंड के छड़नदेव का मेला संपन्न हो गया है। मेले में दूर दराज गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। छड़नदेव के शिव मंदिर में हर साल मेला लगता है। बृहस्पतिवार को सुबह से ही मेलार्थियों का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया था। शिव मंदिर में पुजारी मदन मोहन भट्ट ने पूजा अर्चना की। इसके बाद मिताड़ीगांव, सांगड़ी और गैडाली गांवों से ढोल नगाड़ों के साथ देव डोले लाए गए। देव डोलों ने मंदिर की परिक्रमा की। इस दौरान देव डोलों का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। मेले में सजी दुकानों से मेलार्थियों ने खरीदारी की। स्थानीय गांवों के अलावा पिथौरागढ़, डीडीहाट, कनालीछीना, ख्वांकोट, पीपली आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मेलार्थी पहुंचे थे। मेले के आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता ललित मोहन पंत, ग्राम प्रधान विमला पंत, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन महेश पंत, पुष्कर ऐरी, लक्ष्मण ऐरी, गैडाली के प्रधान रवींद्र धामी आदि ने सहयोग दिया।