पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जनपद पिथौरागढ़ के मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय के समस्त विभागाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये हैं कि आम जनमानस की समस्यायें अपने स्तर से समय से निस्तारित करवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा है कि जनपद के दूरस्थ गांवों से अपनी छोटी-छोटी समस्या लेकर आम जनमानस जिला कार्यालय में आते है, जिससे उनका अनावश्यक समय एवं धन खर्च होता है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों के कड़े निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में समय निर्धारित कर आमजनमानस की समस्या का मौके पर ही समाधान करना सुनिश्चित करें । तथा विकास खण्ड़ एवं तहसील स्तर की समस्याओं को उसी स्तरपर ही सुलझा लिया जाय। यदि समस्या के समाधान में समय लगने की सम्भावना है तो उसे 01 सप्ताह भीतर सुलझा लिया जाय। तथा इसकी सूचना सम्बन्धित आवेदक को भी दी जाय। इसी कम में दिनांक 18 10.2024 को ग्राम लम्पाटा कासनी के ग्रामवासी विद्युत समस्या को लेकर जिलाधिकारी के पास आये।

जिलाधिकारी द्वारा इस पर तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, पिथौरागढ़ को आदेशित किया गया तथा साथ ही उनके द्वारा इस समस्या का लम्बे समय से निराकरण न किये जाने के कारण अधिशासी अभियन्ता विद्युत, पिथौरागढ़ एवं सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से 03 दिन भीतर स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की यह प्राथमिकता होनी चाहिए की आम जनमानस की समस्या को समयबद्ध एवं शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाय। इसे गम्भीरता से न लिये जाने पर भविष्य में सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी ।