पिथौरागढ़। जिलाधिकारी ने बंगापानी तहसील के बांसबगड़-मनकोट गांव में जीर्णशीर्ण गरारी की समस्या को देखते हुए पी डब्लू डी अस्कोट को अनटाइटल्ड फंड से 19 लाख की धनराशि स्वीकृत की।

बता दें कि बंगापानी तहसील के बांसबगड़-मनकोट के ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि वर्ष 2013 की आपदा में गोरी नदी पर बांसबगड़-मनकोट को जोड़ने के लिए बनी गरारी बह गई थी इस जगह पर लोक निर्माण विभाग अस्कोट द्वारा गरारी लगाई गई थी ,वर्तमान में यह गरारी जीर्णशीर्ण हो गई है गरारी की रस्सी जगह-जगह पर कट चुकी है गरारी के तारों में भी किनारों में जंग लग चुका है, क्षेत्र के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर जीर्ण शीर्ण गरारी से नदी पार करने को मजबूर हैं ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है, उन्होंने जिलाधिकारी को क्षेत्र में ग्रामीणों के नदी पार करने हेतु नई गरारी उपलब्ध करने की मांग रखी थी।जिसपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल क्षेत्र में नई गरारी हेतु पी डब्लू डी अस्कोट को अनटाइटल्ड फंड से 19 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई।इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि ग्रामीणों हेतु 30 मी० इस्पात का झूला पुल बनाने की डीपीआर प्रक्रिया भी वर्तमान में गतिमान है। जिलाधिकारी द्वारा पी डब्लू डी के समस्त खंडों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए की अन्य जिन क्षेत्रों में ग्रामीण गरारी के माध्यम से नदी पार कर आवागमन कर रहे हैं उन सभी क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर वहां झूला पुल बनाने हेतु एस्टीमेट बनाकर शीघ्र उपलब्ध कराया जाए जिससे आम जनमानस द्वारा बिना किसी जोखिम के आवागमन सुचारू रूप से किया जा सके।