पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने मंगलवार देर सायं कैंप कार्यालय ने जनपद में सड़क गड्ढा मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग, पीएम जीएस वाई के अधिकारियों से अब तक पूर्ण एवं शेष कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां सड़कों की मरम्मत का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है वे निधारित समय पर पूर्ण करें एवं तीन दिन के अन्तर्गत समस्त स्टेट हाईवे सड़को को गड्डा मुक्त करने के निर्देश दिये। ताकि आम जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध हो पाय। डीएम ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को सड़क मार्गो में झाडी कटान , मलवा हाटाने इत्यादी कार्यो व जल संस्थान सड़क मार्गो पर पानी का लिकेज न हो इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा जिस डिवीजन में सड़क मार्ग अभी भी बन्द है वे प्राथमिकता के आधार पर खोलना सुनिश्चित करें।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए यदि सड़क मार्ग खराब होने के कारण कोई दुर्घटना होती है तो संबंधित डिवीजन अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।