पिथौरागढ़। पिथौरागढ़- घाट एचएच का मलबा सेरा गांव में डालने से पेयजल लाइन व सिंचाई गूल क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग उठाई। गुरुवार को पूर्व प्रधान गोविंद सिंह वल्दिया ने बताया कि एनएच का मलबा सेरा गांव के ऊपर नदी किनारे डाला गया है। वन विभाग ने सेरा गांव के ऊपर गलत स्थान पर डंपिग जोन बनाया है। जिससे साल, खेर सहित अन्य प्रजाति के पौंधे दब गए है। सेरा गांव को आपदा से लगातार खतरा बना हुआ है, गांव में खतरे को लेकर कई लोग पलायन कर चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई विभाग को चैकडैम बनाने के लिए अनुरोध कर चुके हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।