पिथौरागढ़। मंगलवार से मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। दिन भर बादल घिरे रहने के बाद शाम को निचले इलाकों में बारिश और मुनस्यारी व धारचूला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई।  मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 4 दिनों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले में बहुत हल्की से मध्यम बारिश और  2200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात होने की संभावना है। यह जानकारी देते हुए केवीके के मौसम विशेषज्ञ डॉ. चेतन भट्ट ने बताया कि 5 और 6 जनवरी को येलो अलर्ट घोषित किया गया है। जिले में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है।