पिथौरागढ़। जनपद के कनालीछीना ब्लाक के डुंगरी गांव निवासी क्रिकेटर हिमांशु बिष्ट का चयन राज्य की रणजी ट्राफी टीम के ल‌िए हुआ है। वे 13 जनवरी को कोलकाता में होने वाले मैच में उत्तराखंड राज्य की तरफ से ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे।

डुंगरी गांव निवासी 25 वर्षीय हिमांशु बिष्ट एथलीट होम क्रिकेट अकादमी नैनीसैनी में अपने पिता कोच रिटायर्ड कैप्टन उमेद सिंह बिष्ट और राजेंद्र गुरुंग से क्रिकेट की बारीकियां सीखते हैं। वे समय-समय पर यहां प्र‌शिक्षण के ल‌िए आते रहते हैं। हिमांशु इससे पहले दिल्ली में हुई 20-20 मुस्ताक अली ट्राफी और राजकोट अहमदाबाद में हुई विजय हजारे ट्रॉफी में खेल चुके हैं। वे बल्लेबाजी के साथ ही लेग स्पिन करते हैं। हिमांशु का परिवार वर्तमान में देहरादून में रहता है। माता पुष्पा बिष्ट गृहणी हैं। हिमांशु का राज्य की क्रिकेट टीम में रणजी ट्राफी के लिए चयन होने पर सीमांत जिले में खुशी की लहर है। उनका चयन होने पर उमेश स‌िंह, एकेडमी रमेश कसन्याल, लक्ष्मण स‌िंह महर, महेंद्र बिष्ट, पंकज पाठक आदि ने बधाई दी है।