पिथौरागढ़। नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मारपीट और गाली-गलौच करने के आरोपी को पुलिस ने लोहाघाट से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पोक्सो सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।

कोतवाली पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि कुमौड़ निवासी अखिल पंत ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है और वह किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा-323/376/504/506 और 3/4 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। एसपी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस टीम को मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने आरोपी अखिल पंत को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहाघाट से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई मेघा शर्मा, कांस्टेबल संजीत राणा, कांस्टेबल नरेश बोरा, प्रतीक पचौली, विपिन ओली शामिल रहे।