पिथौरागढ़। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला सभागार में राज्य स्थापना दिवस और लखपति दीदी मेला आयोजन की पूर्व तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 9 नवंबर, 2024 को “राज्य स्थापना दिवस” और “लखपति दीदी मेले” का आयोजन रामलीला मैदान में किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, ईओ नगर निगम एवम् स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 07 से 11 नवंबर तक आयुष्मान व आधार कार्ड शिविरों का आयोजन कर लाभार्थी पात्रों के कार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम स्थल पर विभागीय स्टॉल लगाकर, विभागीय योजनाओं का लाभ स्थानीय जनता को देना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राओं के साथ ही सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में पंजीकृत दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी, आईटीबीपी के जवानों को सम्मानित करने के साथ ही विगत दिनों रालम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को भी सम्मानित किया जाएगा। खेल, पुलिस एवम् पर्यटन विभाग द्वारा साइक्लिंग इवेंट का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ईओ नगरपालिका एवम् जिला पूर्ति निरीक्षक राज्य स्थापना दिवस की संध्या पर शाहिद स्मारक में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करना सुनिश्चित करेंगे। समस्त सरकारी भवनों को 06 से 12 नवंबर तक प्रकाशमान किया जाएगा।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः 8:00 बजे अंडर 15 क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा, जिसके नोडल जिला क्रीड़ा अधिकारी पिथौरागढ़ को और प्रातः 8:30 बजे प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा, जिसके नोडल मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ को बनाया गया है। रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टाल भी लगाए जाएंगे।
बैठक में सीडीओ डॉ0 दीपक सैनी, एसडीएम सदर यशवीर सिंह, सीओ परवेज अली,जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, ईओ नगर निगम राजदेव जायसी, समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।