पिथौरागढ़। जाग उठा पहाड़ संगठन ने राज्य स्थापना दिवस से पहले वंचित राज्य आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण की मांग उठाई है। संगठन ने डीएम को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जिले में 40 से अधिक राज्य आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण किया गया है। सोमवार को जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर ने वंचित राज्य आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण के लिए डीएम को पत्र दिया। कहा कि राज्य के गठन के लिए लोगों ने अपने प्राण तक दे दिए। लाठियां खाई, भूखे पेट रहकर आंदोलन किया और राज्य गठन में अपना अहम योगदान दिया। अभी तक वंचित राज्य आंदोलनकारी अपने अस्तित्व के लिए लड रहे हैं, उन्हें सम्मान तक नहीं मिल पाया है। कहा कि जिले में 700 से अधिक राज्य आंदोलनकारी हैं, जिनका चिह्नीकरण नहीं हो पाया है। संगठन ने पात्र राज्य आंदोलनकारियों को 9 नवंबर से पहले चिह्नीत करने की मांग उठाई है।