पिथौरागढ़। युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन विण सभागर में किया। इसमें सामुहिक लोक नृत्य और गीत, एकल लोक नृत्य और गीत , शास्त्रीय, वादन, गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामुहिक लोक नृत्य में पहला स्थान सोरघाटी छोलिया दल और दूसरा स्थान एक्सबेस फाउंडेशन पब्लिक स्कूल ने हासिल किया। सामुहिक लोकगीत में पहला स्थान नादभेद गंधर्वालय संगीत अकेदमी ने हासिल किया। शास्त्रीय गायन में लक्की नरियाल ने पहला, शिवांगी ने दूसरा , मानस पंत ने तीसरा स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रमुख लक्ष्मी गोस्वामी और खंड शिक्षा अधिकारी ने उद्घाटन कर युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के निर्णाक की भूमिका प्रकाश रावत, भुवन चंद्र, रवि कुमार, नेहा भट्ट और उद्घोषक की भूमिका नानू बिष्ट ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार, मीना चंद, हीरा सिंह, भगवान राम, बहादुर मेहता, जगत राम, तुलसी देवी, जानकी धामी, सुशीला कापड़ी ने किया। प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी दीपक चंद्र भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।