पिथौरागढ़। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मानस ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यशन्स के अन्तर्गत संचालित मानस कॉलेज के नव निर्मित परिसर के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया गया। विधायक मयूख महर, मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा की अध्यक्षता एवं विशिष्ठ अतिथिगण बिशन सिंह चुफाल विधायक, डीडीहाट, प्रो. एनएस भण्डारी, पूर्व कुलपति एसएसजे विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा, डा. डीके पाण्डेय, वरिष्ठ वैज्ञानिक (से0नि0) भारत सरकार एवं डा. डी0एस0 बिष्ट, कुलसचिव एसएसजे विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा एवं जनपद व जनपद से बाहर से आए तमाम गणमान्य नागरिक इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने। मानस ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. अशोक कुमार पन्त ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ठ अतिथि बिशन सिंह चुफाल ने इस अवसर पर कहा कि मानस कॉलेज ने सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में इस प्रकार का कॉलेज खोल कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। कॉलेज के निदेशक देवाशीष पन्त ने कहा कि जनपद के समस्त अभिभावकों, तमाम नागरिकों के साथ से ही आज यह संकल्पना सफल हो पाई है। उन्होंने कॉलेज की संदृष्टि एवं संकल्पना प्रस्तुत की। इस अवसर पर मानस एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मानस कॉलेज यूथ को जॉब सीकर नहीं जॉब प्रोवाईडर बनाएगा ऐसा मुझे विश्वास है। वरिष्ठ वैज्ञानिक (से.नि.) डा डी के पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि मानस कॉलेज का यूनिवर्सिटी बनने का सपना जरूर साकार होगा। इस अवसर पर एसएसजे विश्वविद्यालय के पूर्व कल्पति प्रो0 एन0एस0 भण्डारी, कुलसचिव डा0 डी0एस0 बिष्ट ने कॉलेज के सफलतम भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मानस एकेडमी की छात्रा जैसमीन बोरा को उत्तराखण्ड भाषा संस्थान द्वारा आयोजित नाटक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। पिथौरागढ़ के विधायक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मयूख महर में अपने उद्बोधन में मानस ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन को मानस कॉलेज के नवनिर्मित परिसर के प्रशासनिक भवन के लोकार्पण की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अगर छात्रों में हुनर व तकनीक आएगी तो वह अपने भविष्य में सफलता प्राप्त कर सकता है। इस उपलक्ष्य पर मानस ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला पंचायत, पिथौरागढ ़ की अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने पहली बार सीमान्त जनपद में इस प्रकार का सकारात्मक प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं विशिष्ठ अतिथिगणों का शाल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। मानस ग्रुप की संरक्षिका श्रीमती कमला पन्त ने सभी उपस्थित गणमान्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री योगेश भट्ट ने किया।