पिथौरागढ़। गर्खा महोत्सव की दूसरी शाम लोकगायिका मीना राणा, लोकगायक कैलाश कुमार व नृत्यांगना याचना जोशी के नाम रही। मीना राणा द्वारा गाये गीत “कोटा को बटन, जिया मोरा बलमा ….” और कैलाश कुमार के प्रसिद्ध ” खिड़की में बैरोली छुट्टी ऊंलो बाटा घाटा चारौली…” गीत और लोक नृत्यांगना याचना जोशी के नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा । इनके अलावा आंचल कला केन्द्र हल्द्वानी के सांस्कृतिक दल और लोकगायक हरेन्द्र कठायत ने भी अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी।द्वितीय दिवस के रात्रि कालीन समारोह के मुख्य अतिथि कुमाऊं मंडल विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष केदार जोशी रहे। उन्होंने गर्खा क्षेत्र में इस तरह का भव्य महोत्सव आयोजित करने के लिए संयोजक महिमन कन्याल व ब्लाक प्रमुख कनालीछीना सुनीता कन्याल की मुक्त कंठ से प्रसंशा की। इस अवसर पर श्री जोशी द्वारा गाये कुमाऊनी गीत “हिलमा चांदी को बटन, मैंकै लागि रै तुम्हारी रटन… ” पर भी दर्शकों की खूब तालियां बजीं। विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान में बागेश्वर जिला प्रभारी विरेन्द्र वल्दिया, कनालीछीना भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज सामन्त, मण्डल महामंत्री मनोज लुण्ठी, युवा समाजसेवी नवीन रावत, डीडीहाट वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर शाह, खेल प्रशिक्षक विक्रम बिष्ट रहे। महोत्सव समिति की अध्यक्षा ब्लॉक प्रमुख कनालीछीना सुनीता कन्याल, संयोजक महिमन कन्याल व सह संयोजक देवराज कन्याल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रमों का संचालन शिक्षक गोविन्द भण्डारी, मनोहर कन्याल व अशोक खड़ायत ने किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी जीवन कन्याल, हरिमोहन कन्याल, पुष्कर राज कन्याल, गोपाल खोलिया, पूरन पन्त, विक्की जेठी, धीरज जिमिवाल, सुरेन्द्र कन्याल, कुन्दन कन्याल, आदि उपस्थित थे।