पिथौरागढ़ । द एक्सीलेंस फाउंडेशन पब्लिक स्कूल बिण पिथौरागढ़ के खुशी नगरकोटी को दैनिक जागरण के एक प्रोग्राम जो की नवाचार से संबंधित था। उसमें खुशी नगरकोटी ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें दैनिक जागरण द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया । खुशी कक्षा 5 की छात्रा है और बहुत ही होनहार है वह विज्ञान या अन्य कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभा करती है। यह पिथौरागढ़ के सभी बच्चों के लिए एक प्रेरणा है कि उसने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।खुशी के माता पिता को खुशी पर गर्व है और साथ ही उनके शिक्षकों को भी उन पर गर्व है शिक्षक भी अन्य बच्चों से खुशी की तरह बनने को कहते हैं हर मेहनत करने वाले को सफलता मिलती है यह बात खुशी की हम मेहनत सिद्ध करती है। खुशी ने पर्यावरण के संरक्षण विषय पर अपने नवाचारी विचार दिये थे।