पिथौरागढ़। मंगलवार को तीन दिवसीय गर्खा महोत्सव का रंगारंग समापन हो गया। महोत्सव की तीसरी व अंतिम शाम सुप्रसिद्ध नेपाली लोकगायक *रामचन्द्र काफले* और नेपाली लोकगायिका *जूना रिजल्स* के नाम रही। उन्होंने अनेक नेपाली व हिन्दी गीतों पर लाजवाब प्रस्तुतियां देकर हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके अलावा लोकगायक *अमित गोस्वामी, चन्द्र प्रकाश* व *अंकित कुमार* ने भी अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। समापन दिवस के रात्रि कालीन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक *विशन सिंह चुफाल* रहे। उन्होंने अपने संबोधन में आयोजक मण्डल की इस सीमांत क्षेत्र में इतने भव्य व सफल आयोजन के लिए मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुवे अपनी तरफ से यथासंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। महोत्सव समिति अध्यक्षा ब्लॉक प्रमुख *सुनीता कन्याल*, संयोजक *महिमन कन्याल* व सह संयोजक *देवराज कन्याल* ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पूरे महोत्सव के दौरान कार्यक्रमों का संचालन शिक्षक *गोविन्द भण्डारी, मनोहर कन्याल, अशोक खड़ायत व ललित शौर्य* ने किया। इस अवसर पर अजय अवस्थी , मनोज लुण्ठी, महेंद्र जेठी, धीरज जिमिवाल, हरिमोहन कन्याल, पुष्कर राज कन्याल, गोपाल खोलिया, पूरन पन्त, सुरेन्द्र कन्याल, जीवन कन्याल, विक्की जेठी, गौरव भट्ट, उमेश भट्ट आदि उपस्थित थे।महोत्सव के अंतिम दिवस पर अनेक मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी करायी गयीं। जिनमें कुर्सी दौड़, रस्साकस्सी व पारंपरिक खाद्य व्यंजन प्रतियोगिताएं विशेष आकर्षण का केंद्र रही।