पिथौरागढ़। आज बाल दिवस के अवसर पर घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्राइमरी स्कूल उर्दू मीडियम और लिंथुडा के बच्चों के लिए भारतीय सेना के साथ मिलकर पंचशूल ऑडिटोरियम में पिक्चर और पिकनिक का आयोजन किया गया। 80 बच्चों को संस्था द्वारा बाल दिवस का तोहफा देते हुए पिक्चर के लिए ले जाया गया और उनके खान पान की व्यवस्था भी भारतीय सेना के साथ मिलकर की गई। इस मौके पर यह तोहफा पाकर बच्चों में खुशी और उल्लास भरा नजर आया। विद्यालयों के प्रधानाचार्या द्वारा भी इस पहल की सराहना की गई। पिक्चर के बाद आदरणीय तूलिका चौहान द्वारा बच्चों के मन का हाल भी जाना गया और उनके खाने पीने की व्यवस्था भी की गई। संस्था की तरफ से प्रेमा सुतेरी और गिरीश चंद्र ने कार्यक्रम में सहयोग किया। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि ब्रिगेडियर समर प्रताप सिंह चौहान द्वारा इस कार्यक्रम की स्वीकृति ने बच्चों का यह खास दिन और ज्यादा यादगार बना दिया और संस्था इसके लिए तहे दिल से उनका धन्यवाद करती है और हमेशा इसके लिए कृतज्ञ रहेगी। उन्होंने कहा बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी खुशियों के लिए संस्था हर संभव प्रयास करती है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने सारे बच्चों को बाल दिवस की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।