पिथौरागढ़: स्थानीय स्टेडियम में राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच भूपेश बिष्ट द्वारा आयोजित बाल दिवस के कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार इंजी. ललित शौर्य को बाल उदय सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए भूपेश बिष्ट ने कहा कि इंजी.ललित लंबे से समय से उत्कृष्ट बाल साहित्य का सृजन कर रहे हैं। आज इस अवसर पर उन्हें सम्मानित कर बैडमिंटन परिवार गर्व का अनुभव कर रहा है। सामाजसेवी जुगल किशोर पांडेय ने कहा ललित शौर्य राष्ट्रीय पटल पर सीमांत जनपद पिथौरागढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्हें कई राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। बाल दिवस पर यह सम्मान निश्चित ही शौर्य को और अधिक जिम्मेदारी का अहसास कराएगा। वह उत्कृष्ट रचनाएं समाज को देते रहेंगे। सामाजसेवी विक्की मेहता ने कहा कि इंजी.ललित बच्चों को बाल साहित्य वितरित करने का कार्य भी कर रहे हैं। मोबाइल नहीं, पुस्तक दें अभियान एक सराहनीय अभियान है। जो बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। जिससे उनको भविष्य में एक अच्छा पाठक बनाया जा सकता है।
इंजी. शौर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। उपस्थित दर्जनों बच्चों को बाल कविताएं सुनाई।।साथ ही केक काटकर बच्चों का मुंह मीठा करवाया।