पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ में प्रस्तावित वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा ड्यूटी पर तैनात समस्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फोर्स को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न होने पर विशेष जोर दिया। सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया और समन्वय बनाए रखने की अपील की गई। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली, पुलिस उपाधीक्षक उधम सिंहनगर विमल रावत, और पुलिस उपाधीक्षक नैनीताल प्रमोद शाह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस बल के कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फोर्स को कार्यक्रम के दौरान सतर्कता बनाए रखने, आमजन के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने और आपात स्थितियों में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यह सुनिश्चित किया गया कि वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम को शांति और सुरक्षा के साथ पूरा किया जाए। पुलिस विभाग और प्रशासन ने समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी निष्ठा और तत्परता से कार्य करें ताकि कार्यक्रम का संचालन बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।