पिथौरागढ़। आदर्श विद्यालय टकाना में यह प्रतियोगिता जिले में आठों ब्लाक से चयनित भोजन माताओं ने हिस्सा लिया जिसमे आठों भोजन माताओं ने पारम्परिक ब्यंजन भटिया. चुड़कानी ,पुवे .मडुवा की रोटी ,पल्यो भात ,मशरूम की पकोड़ी ,डुबके ,चैस ,झिंगोरा की खीर ,सेल ,चटनी ,मॉस के बड़े ,पूरी स्वादिस्ट ब्यंजन बना कर परोसे विद्यालयों में जो ब्यंजन बनते है पका क़र परोसे गए. प्रथम स्थान पर पुष्पा विष्ट जी जी आई सी कनालीछीना द्वितीय स्थान पर कमला पंत उच्च प्राथमिक तिलढुकरी बिण तृतीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय कुटी धारचूला रहे. मुख्य अतिथि गोविन्द सिंह महर गोप्पू द्वारा टकाना के सभी छात्रों को स्वेटर प्रदान किये भोजन माताओ को धनराशि 500 रु दे कर सम्मानित किया प्रथम को 3 हजार दुतीय को 2500 तृतीय को 2 हजार रुपया सम्मान राशि प्रसस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया खाद्य इंस्पेक्टर राकेश शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक मुख्य शिक्षा अधिकारी मध्यान्ह भोजन प्रभारी त्रिलोक सिंह नेगी जिला समन्वयक आदर्श विद्यालय जाजर चिगरी के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर जोशी जू हा मंडप के सहायक अध्यापक रमेश जोशी पंकज चौहान सहित जिले के आठों ब्लाक के समन्वयक उपस्थित रहे जिले में प्रथम आने वाली भोजन माता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगी.