पिथौरागढ़। शैक्षिक भ्रमण में आयोजित किया गया।समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट के कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में दुग्ध आंचल डेयरी बिन, नैनी सैनी एयरपोर्ट, राजकीय संग्रहालय, सहित आर्मी कैंट एरिया का भ्रमण किया।बच्चों ने इस कार्यक्रम में विभिन्न वैज्ञानिक जानकारी , संस्थान की कार्यप्रणाली, तकनीकी, और पुरातन जानकारी हासिल की।इससे पहले विधालय से प्रधानाचार्य बी सी पाठक द्वारा भ्रमण दल को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। और बच्चों को शुभकामनाएं दी गई।टीम प्रभारी लक्ष्मी दत्त भट्ट, राजेंद्र पांडेय ने बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के महत्व और विभिन्न स्थानों की जानकारी दी। और वैज्ञानिक सोच के साथ आत्म निर्भर बनने की अपील की।ग्रामीण क्षेत्र में दुग्ध व्यवसाय, कृषि की तकनीकी , समेत अनेकों लघु उद्योगों की जानकारी दी।बच्चों से संस्थान की जानकारी को प्रोजेक्ट फाइल में नोट करने को कहा।भ्रमण टीम में कक्षा 9 से 12 तक बच्चों में विनीत, मनजीत, पार्थ, पियूष, ईशा, रवीना, पल्लवी, आयुष, हिमानी, जिया सहित बच्चों ने संस्थान में प्रश्न पूछकर भ्रमण को रोचक बनाया और जिज्ञासा को पूरा किया।भ्रमण टीम में कक्षा 9 से 12 तक छात्र छात्राएं, सहित राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, दीपा बनकोटी, चंद्रशेखर पुणेड़ा, कविता जोशी, गीता पंत उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य बी सी पाठक, अनिल कुमार सहित समस्त अध्यापकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।