पिथौरागढ़। सांसद अजय टम्टा अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पिथौरागढ़ पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने जाग उठा पहाड़ की ओर से सेना भर्ती के लिए यूपी से आए हजारों युवाओं के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था कर रहे कार्यकर्ताओं से मुलाकात की उन्होंने भोजन व्यवस्था के लिए बनाए गए पंडाल का भी निरीक्षण किया ।सांसद अजय टम्टा ने भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर की प्रशंसा की। इस अवसर पर कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।