पिथौरागढ़: नशामुक्त अवस्थी के नाम से जाने, जाने वाले डॉ.पीतांबर अवस्थी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नशा मुक्ति अभियान के 21 वर्षों का दस्तावेज भेंट किया। इस दस्तावेज में अवस्थी द्वारा पिछले 21 वर्षों में उत्तराखंड के विभिन्न स्कूलों में चलाए जा रहे अभियान की झलकियां प्रस्तुत की गई हैं। नशा मुक्ति अभियान के सूत्रधार डॉ अवस्थी उत्तराखण्ड के साथ-साथ नेपाल में भी नशा मुक्ति अभियान चला रहे हैं। इनकी प्रेरणा से अब नेपाल में भी यह अभियान व्यापक रूप से चर्चित हो चुका है। स्थानीय लोग भी अब स्वयं इस अभियान का हिस्सा बनकर बच्चों एवं अन्य नागरिकों को जागरूक कर रहे हैं। तथा नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे हैं। पीतांबर अवस्थी द्वारा नशे पर लिखी पुस्तक जिंदगी जरूरी है भी व्यापक रूप से प्रसारित हो रही है। लोगों तक पहुंच रही है। जिससे पढ़कर युवा नशे के विरुद्ध संकल्प ले रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने इस अभियान को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि नशे से प्रदेश और समाज का नुकसान ही होता है। अवस्थी की यह पहल सराहनीय एवं प्रेरणा देने वाली है। डॉ अवस्थी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को पूर्ण करने के लिए वे अपने स्तर से तन्मयतापूर्वक प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर विधायक बिशन सिंह चुफाल, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, बाल साहित्यकार इंजी.ललित शौर्य, भाजापा जिला महामंत्री राकेश देवलाल, हेमराज बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी समेत कई लोग मौजूद थे।