पिथौरागढ़। आज पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने चौकी घाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौकी प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध खनन, स्मैक, चरस, एवं अवैध शराब की रोकथाम के लिए नियमित रूप से बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए।पुलिस अधीक्षक ने घाट-पिथौरागढ़ मार्ग की संवेदनशीलता को देखते हुए कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही ओवरलोडिंग पर भी कड़ी निगरानी रखते हुए नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक यादव ने घाट-पिथौरागढ़ मार्ग के संवेदनशील स्थलों का दौरा किया और उन हॉट स्पॉट्स की पहचान करने पर जोर दिया, जहां दुर्घटनाओं की संभावना अधिक है। उन्होंने कहा कि इन चिन्हित स्थानों पर आवश्यक सुधार हेतु संबंधित विभागों को पत्राचार कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा और सामाजिक अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस को जानकारी देने में नागरिक अपनी भूमिका निभाएं। यह कदम समाज में सुरक्षा और शांति बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।