हरिद्वार में आयोजित वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, कम्प्यूटर, एन्टी सबोटाज प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ पुलिस ने शानदार प्रदर्शन कर 01 स्वर्ण सहित 04 पदक जीते हैं। एन्टी सबोटाज प्रतियोगिता ट्राफी पर कब्जा किया। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं। दिनांक 27 से 29 नवंबर तक पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में आयोजित 22 वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय, वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, कम्प्यूटर, एन्टी सबोटाज एवं डॉग स्क्वाड प्रतियोगिता 2024 में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जनपद का मान बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग के दौरान जनपद के प्रतिभागियों द्वारा अपनी कड़ी मेहनत व कुशल कार्यशैली का परिचय देते हुए 01 स्वर्ण सहित कुल 04 पदक अपने नाम किये। एन्टी सबोटाज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी अपने नाम की । हेड कांस्टेबल बीडीएस चन्द्र किशोर (एण्टी सबोटाज)- स्वर्ण पदक। उप निरीक्षक मो0 हासिम (एण्टी सबोटाज)- रजत पदक। हे0 का0 भानुप्रताप मय डॉग (ब्रूनो) (डॉग प्रतियोगिता)- रजत पदक। का0 आकाश आर्या (प्रोफेशनल वीडियोग्राफी)- रजत पदक।पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा सभी पदक विजेताओं को बधाई देकर भविष्य में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी प्रकार का प्रदर्शन करने की अपेक्षा की है।

You missed