पिथौरागढ़। 1 दिसम्बर से देहरादून में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के जिले से अंडर 20 बालिका वर्ग की टीम जिला युवा कल्याण अधिकारी डा जगदीश नेगी के निर्देशन में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गंगा आर्या के नेतृत्व में देहरादून के 85 बालिका रवाना हो गई है। जिसमें जिले के आठों विकास खंड के प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। अंडर 20 वर्ग की एथलेटिक्स, खो खो, कबड्डी, वालीबॉल, बैडमिंटन, हैंडबाल, हाकी, फुटबाल, बाक्सिंग, मुर्गा झपट सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेगी। राज्य स्तर पर पर वाली बालिकाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर क्षेत्र युवा कल्याण अधिकारी हेमा पांडे, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक भट्ट, दीपा जोशी, दिनेश पंत, सुशीला कापडी, प्रभु जोशी , संतोष सहित आदि मौजूद रहे।