पिथौरागढ़। मंगलवार देर शाम चंडिका घाट से दौलाबलिया जा रही अल्टो कार कैलकट्या के पास डेढ़ सौ मीटर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि दो नेपालियों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दौलाबलिया के ग्राम प्रहरी दुर्गा राम ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर गंगोलीहाट पुलिस थाना के एसओ हीरा सिंह डांगी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी गंगोलीहाट ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने वाहन चालक नंदन सिंह 47 वर्ष निवासी दौलाबलिया को मृत घोषित कर दिया। घायल मनोज पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी छड़ोली, नेपाल निवासी विष्णु पुत्र संतराम, विजय पुत्र जगत राम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस टीम में अखिल सिद्दीकी, सत्येंद्र पाल, देश दीपक सिंह, पंकज कठायत, प्रदीप चंद, संतोष डोबाल शामिल थे।