पिथौरागढ़। समाजसेवी जुगल किशोर पांडेय की पहल पर शिक्षाविद डॉ.उमा पाठक ने 10 हीटर जिला अस्पताल के प्रभारी पीएमएस डॉ.महेश चंद रजवार काे प्रदान किए। इस अवसर पर जुगल किशोर ने कहा कि सर्दियों में मरीजों को ठिठुरना पड़ता है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए यह हीटर मददगार साबित होंगे। इसके लिए डॉ.रजवार ने जुगल किशोर और डॉ.पाठक का आभार जताया। इस अवसर पर गिरधर बिष्ट, गोविंद उपाध्याय, दर्शन माहरा, व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत, ललित पंत, दिलीप वल्दिया, सोनम पांडेय, प्रवीण वर्मा, नरेंद्र नगरकोटी, सरोज जोशी, दीपा जोशी, धनीराम चन्याल, रमेश बिष्ट, राजेंद्र देवलाल, नवीन भट्ट, हरिप्रसाद टम्टा, जावेद खान, केएस भाटिया, नंदा ऐरी, चंचल भंडारी, लक्ष्मी दत्त तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे।