पिथौरागढ़। बृहस्पतिवार सुबह पैर फिसलने से रामगंगा नदी गिरने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मामले के अनुसार मसमोली गांव निवासी सुनील चंद्र जोशी पुत्र मोहन चंद्र जोशी (42)रामगंगा और कोकिला नदी के संगम में हाथ मुंह धो रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह तेज बहाव की चपेट में आ गया और 700 मीटर दूर तक बहने के बाद पत्थरों में फंस गया। युवक के बहने की सूचना पर स्थानीय प्रकाश सिंह पानू ने शव को कुछ लोगों की मदद से बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर थल थाने के उप निरीक्षक दिनेश शर्मा के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की। युवक की मौत से परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं।