पिथौरागढ़। नगर के लोगों ने प्रशासन से शहर की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है। गुरुवार को लोगों ने एडीएम डॉ. एसके बरनवाल को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केमू स्टेशन से लेकर गुप्ता तिराहा, लिंकरोड, टकाना, एप्टेक तिराहा आदि शहर की व्यस्ततम सड़कें हैं। इन स्थानों में तेज गति से वाहन दौड़ाए जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों में कई दुर्घटनाएं भी देखने को मिली है। कहा कि तेज रफ्तार वाहनों के चलते स्कूली बच्चों, बुजुर्ग व महिलाओं का पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। लोगों को हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ऐसे में इन सड़कों में स्पीड ब्रेकर लगाए जाने बेहद जरूरी है। ताकि पैदल चलने वाले लोगों को खतरा न हो। साथ ही इससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। ज्ञापन देने वालों में सागर सिंह बिष्ट, सोनू पांडेय, पवन नाथ, रजनीश वर्मा आदि मौजूद रहे।