पिथौरागढ़। भारतरत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर संयुक्त संयोजन समिति ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पिथौरागढ़ में अंबेडकर पार्क में गोष्ठी का आयोजन किया। भारतरत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर संयुक्त संयोजन समिति अध्यक्ष गोपाल राम सिरोला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। गोष्ठी में उपस्थित सुदर्शन टम्टा, सलाहकार महेश मुरारी, महासचिव कैलाशनाथ, सचिव उमा रानी , गिरीश प्रसाद, अनिल कुमार, बीआर कोहली, प्रकाश मोहन, धमेंद्र टम्टा, प्रमोद कुमार टम्टा, मनोज, गजेंद्र बौद्ध आदि लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। अध्यक्ष गोपाल राम सिरोला ने अशिक्षित समाज को शिक्षित करने का जोर दिया। महेश मुरारी ने कहा कि संविधान ने ही महिलाओं को तमाम अधिकार प्रदान किए हैं। आज महिलाओं ने शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में तमाम उल्लेखनीय कार्य कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। गोष्ठी का संचालन महासचिव कैलाश नाथ ने किया।