पिथौरागढ़। सज्जन लाल मेमोरियल सोसाइटी द्वारा दूरस्थ गांव तायल में निःशुल्क स्वास्थ शिविर लगाया गया। इस शिविर में डॉ. शशी फिरमाल एमडी मेडिसिन, द्वारा गांव के लोगों की निःशुल्क जांच कर दवाई का भी वितरण किया गया।इस शिविर में 70 से अधिक लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर डॉ० फिरमाल क्लिनिक के विशेष सहयोग से निःशुल्क दवाई बांटी गई। शिविर में अधिकांश मरीज घुटने में दर्द, डायबिटीज, बीपी, बुखार, सर्दी जुखाम आदि से ग्रसित थे। स्वास्थ परीक्षण के बाद मरीजों को दवाएं वितरित की गई। शिविर को सफल बनाने के लिए सज्जन लाल मेमोरियल सोसाइटी के संस्थापक कमल किशोर ने डॉ. शशी फिरमाल, प्रदीप, सुनील धामी, सूबेदार मेजर फकीर राम आदि का सहयोग रहा।