पिथौरागढ़। सोमवार की सुबह पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी, धारचूला की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई। मुनस्यारी नगर सहित आसपास की चोटियाें ने बर्फ की चादर ओढ़ ली। धारचूला के व्यास और दारमा घाटियों में भी जमकर हिमपात हुआ है। हिमपात के कारण थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग में आधे दिन तक वाहनों का संचालन बंद रहा। सुबह वाहन मदकोट रूट से संचालित हुए। मौसम की पहली बर्फबारी का स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया। कुछ दिन पूर्व ही जहां हिमालय काला नजर आ रहा था वहीं हिमपात के बाद अब प्राकृतिक सौंदर्य एक बार फिर निखर आया है। मुनस्यारी, धारचूला सहित पर्यटन कारोबार से जुड़े जिले के व्यवसायियों को बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा जिले के विभिन्न इलाकों में बारिश से सूखने की कगार पर पहुंच चुकी फसलों में भी कुछ सुधार की उम्मीद है। हिमपात के कारण सोमवार को न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री तक पहुंच गया है। कनालीछीना की ध्वज की पहाड़ी में भी बर्फबारी हुई। अधिकांश लोग ठंड के चलते दिन भर घरों में ही दुबके रहे। मंगलवार से मौसम के साफ रहने की संभावना है।