पिथौरागढ़। आयुष विभाग ने प्रकृति परीक्षण अभियान के अंतर्गत सोमवार को विकास भवन पिथौरागढ़ में प्रकृति परीक्षण का कार्यक्रम किया। जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ चंद्रकला भैसोड़ा की अध्यक्षता में, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक कुमार सैनी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, विकास भवन में उपस्थित अन्य अधिकारी कर्मचारियों का प्रकृति परीक्षण किया और सभी अधिकारी, कर्मचारियों को उनकी प्रकृति के अनुसार आहार विहार के संबंध में जानकारी दी गई। व उनको उनके स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में डॉ अतुल बडोनी, डॉक्टर यामिनी जुकरिया, फार्मेसी अधिकारी रविंद्र पटियाल, फार्मेसी अधिकारी हरिभूषण नौटियाल व कनिष्ठ सहायक अभय पटियाल, अनुसेवक अजय सिंह ने प्रकृति परीक्षण हेतु सहयोग प्रदान किया।